Entertainment

#asksrk:’भाभीजी घर का काम आपसे ही करवाती हैं क्या?’ फैन के सवाल का शाहरुख ने मजेदार अंदाज में दिया जवाब – Ask Srk Session Shahrukh Khan Befitting Reply To Twitter User Who Asks Question About Gauri Khan

ask srk session shahrukh khan befitting reply to twitter user who asks question about gauri khan

शाहरुख खान, गौरी खान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपने फैंस संग हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते हैं। अभिनेता अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं। शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस के लिए आस्क एसआरके सेशन चलाते हैं। शाहरुख खान बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो अपने आस्क एसआरके सेशन से पूरी फिल्म चलाने का दम रखते हैं। पठान के दौरान उन्होंने फिल्म का कोई खास प्रचार नहीं किया, लेकिन आस्क एसआरके सेशन के जरिये उन्होंने फैन्स को खूब मजेदार जवाब दिए और सोशल मीडिया पर छाए रहे। हाल ही में अभिनेता ने एकबार फिर से आस्क एसआरके सेशन चलाया। 

फैन ने पूछा मजेदार सवाल

शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने फैन्स के साथ सवाल-जवाब का दौर ट्विटर पर शुरू किया। इसमें फैन्स के जितने मजेदार सवाल थे, उतने ही मजेदार किंग खान के जवाब भी थे। आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा, ‘यह हमेशा आपके पास बस 15 मिनट ही क्यों होते हैं, ‘भाभीजी घर का काम आप से ही करवाती हैं क्या?’ इस पर शाहरुख खान ने बहुत ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया। शाहरुख ने लिखा, ‘बेटा अपनी कहानी हमें ना सुना…जा घर की सफाई कर।’

इसे भी पढ़ें- Kamal Haasan: कमल हासन ने अगले प्रोजेक्ट के लिए एच विनोथ से मिलाया हाथ, किसानों के बीच किया फिल्म का एलान

इन फिल्मों में आएंगे नजर 

शाहरुख खान ने इस साल पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से की है. यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बना डाले हैं। फिल्म पठान में शाहरुख खान की न केवल एक्टिंग और एक्शन को पसंद किया गया, बल्कि फिल्म का झूमे जो पठान गाना भी काफी हिट रहा था। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान सलमान के साथ टाइगर 3 में कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास पठान वर्सेज टाइगर भी है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button