Top News

Tamil Nadu:अन्नामलाई के बयान ने दक्षिण में बढ़ाई बीजेपी की परेशानी, Aiadmk ने दी गठबंधन तोड़ने की धमकी – Tamil Nadu Bjp President Annamalai Comment On Jayalalithaa Aiadmk Warn To Break Ties Pm Modi

tamil nadu bjp president annamalai comment on jayalalithaa aiadmk warn to break ties pm modi

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई और एआईएडीएमके अध्यक्ष
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई के ताजा बयान से दक्षिण में अपनी पकड़ बनाने की भाजपा की कोशिशों को झटका लग सकता है। दरअसल के अन्नामलाई ने एक इंटरव्यू के दौरान राज्य की पूर्व सीएम और राज्य में सहयोगी पार्टी एआईएडीएमके की पूर्व अध्यक्ष जयललिता पर परोक्ष रूप से भ्रष्टाचार का आरोप लगा दिया था। अन्नामलाई के इस बयान से एआईएडीएमके बेहद नाराज है और पार्टी ने गठबंधन तोड़ने की धमकी दी है। 

एआईएडीएमके का अन्नामलाई पर हमला

एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता डी जयकुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अन्नामलाई किसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष होने के लायक नहीं हैं। उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए। हमें लगता है कि वह गठबंधन को आगे जारी नहीं रखना चाहते हैं और ना वह चाहते हैं कि पीएम मोदी तीसरी बार चुनाव जीतें। डी जयकुमार ने कहा कि अन्नामलाई तमिलनाडु राजनीति का इतिहास नहीं जानते हैं। 

डी जयकुमार ने कहा कि अगर आज चुनाव होते हैं तो एआईएडीएमके के नेतृत्व वाला गठबंधन 30 लोकसभा सीटें जीतने में सक्षम है। एआईएडीएमके नेता ने कहा कि अन्नामलाई को कर्नाटक में भाजपा ने सह-प्रभारी बनाया था लेकिन पार्टी जीतने में विफल रही। एक दिवंगत व्यक्ति पर टिप्पणी करना निंदनीय है। जयकुमार ने ये भी कहा कि अमित शाह और जेपी नड्डा को अन्नामलाई पर लगाम लगानी चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी, गठबंधन को लेकर विचार करेगी। 





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button