Top News

Bihar News:विपक्षी दलों की बैठक से पहले नीतीश को बड़ा झटका, जीतन राम मांझी के बेटे का मंत्रिमंडल से इस्तीफा – Bihar News: Big Setback To Nitish Kumar, Jitan Ram Manjhi Son Suman Santosh Resigns From Cabinet

Bihar News: Big setback to Nitish kumar, Jitan Ram Manjhi son suman santosh resigns from cabinet

Bihar News: Nitish Kumar
– फोटो : Amar Ujala/ Himanshu Bhatt

विस्तार

23 जून को विपक्षी दलों की एकता बैठक के पहले नीतीश कुमार को बिहार में तगड़ा झटका लगा है। सरकार में सहयोगी रहे जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। अपना इस्तीफा देने के पहले संतोष सुमन ने सरकार को लेकर नाराजगी प्रकट की थी। अभी अपने अगले कदम के रूप में उन्होंने कोई घोषणा तो नहीं की है, लेकिन उनके पिता जीतन राम मांझी की पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उनके इस्तीफे को महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Bihar : महागठबंधन मंत्रिमंडल से संतोष मांझी ने दिया इस्तीफा; जीतन राम ने कहा था- नहीं छोड़ेंगे CM नीतीश का साथ

संतोष सुमन का यह इस्तीफा भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ होने वाली बिहार कोर कमेटी की बैठक के ठीक एक दिन पहले आया है, लिहाजा इस इस्तीफे को विशेष दृष्टि से देखा जा रहा है। चर्चा है कि जीतन राम मांझी लोकसभा चुनाव के पहले एक बार फिर एनडीए के खेमे में जा सकते हैं। वे महागठबंधन में रहते हुए भी अपने लिए पांच सीटों की मांग कर रहे थे, लेकिन नीतीश कुमार उन्हें इतनी सीटें देने के लिए तैयार नहीं हैं। यदि लोकसभा चुनाव के पहले अन्य दलों में सहमति बनी, तो सीटों के बंटवारे में और अधिक दबाव बढ़ सकता है। लिहाजा नीतीश कुमार की ओर से निराशा हाथ लगने के बाद जीतन राम मांझी भाजपा को अपना खेवनहार समझते हुए एनडीए के घाट पर अपनी नाव लगा सकते हैं।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button