Javed Akhtar:सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना के इंटरव्यू पर जावेद का बयान, बोले- झूठ के अलावा कुछ नहीं – Kangana Ranaut Comments In Interview After Sushant Rajput Death Javed Akhtar Claims To Court Said It Is A Lie
कंगना रणौत, जावेद अख्तर
– फोटो : Twitter- @Teamkangana, PTI
विस्तार
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर और कंगना रणौत के बीच का विवाद किसी से छिपा नहीं है। जावेद अख्तर आज मुंबई में अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में कंगना द्वारा दायर किए गए मानहानि केस में पेश हुए थे। इस दौरान जावेद अख्तर ने मुंबई की एक अदालत को बताया कि जून 2020 में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना रणौत द्वारा किए गए कुछ कमेंट्स झूठ के अलावा कुछ नहीं थे। दरअसल, इस इंटरव्यू में कंगना ने दावा किया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था।