तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा बीते लंबे समय से अपने रिश्ते की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कई दफा इन्हें साथ में स्पॉट किया जा चुका है। साथ ही रुमर्ड कपल की कोजी तस्वीरें भी इंटरनेट जगत का तापमान बढ़ाती देखी जा चुकी हैं। वहीं, अब तमन्ना भाटिया अपने ताजा बयान से सोशल मीडिया की हलचल बढ़ाती नजर आई हैं। एक्ट्रेस ने विजय वर्मा संग अपने रिश्ते पर पक्की मुहर लगा दी है।
तमन्ना भाटिया ने आखिरकार मान लिया कि उनका और विजय वर्मा का प्यार ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के सेट पर शुरू हुआ था। इस फिल्म में दोनों पहली बार स्क्रीन साझा करते नजर आने वाले हैं। ‘लस्ट स्टोरीज 2’ का निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, आर बाल्की और सुजॉय घोष ने मिलकर किया है। तमन्ना भाटिया ने अपने हालिया इंटरव्यू में विजय वर्मा को लेकर कहा, ‘वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके साथ मैं बहुत व्यवस्थित रूप से बंधी हूं।’
तमन्ना भाटिया ने डेटिंग की खबरों पर कहा, ‘आप किसी भी सह-कलाकार के प्रति आकर्षित नहीं होते, मेरे कई सह-कलाकार रहे हैं। अगर कोई किसी को पसंद करता है या कुछ फील करता है, तो यह कुछ ज्यादा ही खास होता है। दूसरे शख्स का पेशा क्या है, इसका इससे कोई लेना-देना नहीं होता।’