Chintan Shivir:capf-nsc के Ips अफसरों का चिंतन शिविर;सीमा पर तस्करी रोकने के लिए गृहमंत्री शाह ने दिए निर्देश – Home Minister Shah Presided Over The Contemplation Camp Of Ips Officers Of Capf And Nsc
अमित शाह ने की बैठक।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के वरिष्ठ अधिकारियों का ‘चिंतन शिविर’ सोमवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित किया गया। इस चिंतन शिविर की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने की। उन्होंने सीएपीएफ-कर्मियों के कल्याण के लिए मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि सीएपीएफ-कर्मियों का कल्याण मोदी सरकार की हमेशा से प्राथमिकता रही है। इस दौरान गृह मंत्री ने आंतरिक सुरक्षा सुदृढ़ करने में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की भूमिका की सराहना भी की।
बैठक के दौरान, गृहमंत्री ने सीमापार से घुसपैठ और मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए सीमा पर अत्यधिक चौकसी बरतने की जरूरत पर बल दिया। साथ ही कहा कि सीमावर्ती इलाकों को विकसित करने और वहां रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम शुरू किया गया है। उन्होंने जवानों में मोटे अनाज के प्रति अभिरुचि पैदा करने के साथ-साथ खाने में कम से कम 30 प्रतिशत श्री अन्न को शामिल किए जाने पर बल दिया।
बैठक के दौरान, गृहमंत्री शाह ने सीमाओं की सुरक्षा के लिए सीमावर्ती गांव के निवासियों के साथ संपर्क और संवाद कायम करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है। साथ ही सभी सीएपीएफ को स्थानीय उत्पादों की खरीद को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पलायन रुकेगा। इस दौरान उन्होंने हर सीएपीएफ इकाई को ड्रोन तकनीक और ड्रोन-रोधी उपायों पर काम करने के लिए एक समर्पित टीम के गठन करने का भी निर्देश दिया।