Entertainment
Niharika:बेटे की सगाई के बाद नागा बाबू के लिए आई बुरी खबर, निहारिका-चैतन्य का टूटने वाला है रिश्ता? – Niharika Konidela Taking Divorce With Chaitanya Jonnalagadda After Varun Tej Engagement As Per Media Reports
निहारिका और चैतन्य
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
निहारिका कोनिडेला साउथ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री हैं। वह अपनी फिल्मों के अलावा अपनी खूबसूरती के लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। स्टार नागा बाबू के परिवार में जहां एक ओर बेटे वरुण तेज की सगाई के कारण खुशियों का माहौल है, वहीं चर्चा यह भी है कि फैमिली में एक रिश्ता टूटने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।