Entertainment
Kkk13:रोहित शेट्टी के शो पर घायल हुईं कुंडली भाग्य की यह एक्ट्रेस, ऑनस्क्रीन बहन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट – Anjum Fakih Injured At Khatron Ke Khiladi 13 Shradha Arya Shared Photos On Social Media See
अंजुम फकीह
– फोटो : Instagram
विस्तार
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’की शूटिंग अफ्रिका के केपटाउन में चल रही है। रोहित शेट्टी के इस खतरनाक स्टंट शो में 14 कंटेस्टेंट अपनी जान की बाजी लगाकर ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए तमाम खतरों का सामना कर रहे है। वहीं, शूटिंग के कुछ ही हफ्तों के दौरान ही कंटेस्टेंट्स के घायल होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। रोहित रॉय, अरिजीत तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा और नायरा बनर्जी के अलग-अलग स्टंट करने के दौरान घायल होने की खबरें आईं थी।