Rupali Ganguly:सफलता के बाद भी मायूस हैं अनुपमा की रूपाली गांगुली, इस गिल्ट के साथ जी रहीं एक्ट्रेस – Television Actress Rupali Ganguly Reveals That She Go To Work With Guilt Which Make Her Sad
रुपाली गांगुली
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रुपाली गांगुली डेली सोप अनुपमा के लिए घर-घर में लोगों का प्यार पा रही हैं। उनकी एक्टिंग और मिडिल क्लास के तर्ज पर चलती अनुपमा की कहानी को खूब सराहना मिल रही है। फिर भी रुपाली को एक बात सताए जा रही है। रुपाली गांगुली उन स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं, जो अपनी सफलता का कभी घमंड नहीं करते हैं। अनुपमा के शुरू होने के साथ ही रुपाली टीवी की टॉप एक्ट्रेस बनी हुई हैं और उनका शो टीआरपी की रेस में लगातार सबसे आगे बना हुआ है।
सफलता से खुश नहीं रुपाली
रुपाली गांगुली ने हाल में अनुपमा की सफलता को लेकर मीडिया के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने सबसे बड़े गिल्ट के बारे में भी बताया, जो उनके बेटे से जुड़ा हुआ है। एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि वो रोज काम एक पछतावे के साथ जाती हैं।
इस वजह से परेशान हैं रुपाली
रुपाली गांगुली ने बताया कि उनका काम भले ही कितना पसंद किया जा रहा हो, लेकिन इसकी एक सबसे बड़ी परेशानी ये है कि वो अपने बेटे को समय नहीं दे पाती हैं। रुपाली ने कहा, “सिर्फ एक दिक्कत है कि मैं अपने बच्चे के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाती हूं। मैं रोज काम पर गिल्ट के साथ जाती हूं, लेकिन शुक्र है कि मेरे पास ऐसे पार्टनर हैं जो मेरी जगह वहां पर होते हैं। उन्होंने दुनिया के सामने साबित कर दिया है कि बच्चे का ख्याल रखने के लिए हमेशा मां का होना जरूरी नहीं है। हमेशा पतियों को ही बाहर जाकर काम करना और अपने सपने पूरे करना जरूरी नहीं है।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “एक आम पितृसत्तात्मक सोच है कि एक आदमी घर के बाहर जाएगा, अपने लक्ष्य को हासिल करेगा और अपने सपने पूरे करेगा, जबकि औरत घर पर रहेगी और घर की देखभाल करेगी। मेरे पति के लिए मेरा घर से बाहर जाकर काम करने की जरुरी नहीं है, लेकिन फिर भी वो इस बात का सम्मान करते हैं कि मेरे पास प्रतिभा है और मुझे इसे दुनिया को दिखाना चाहिए।”
यह भी पढ़ें: आदित्य चोपड़ा की YRF के तहत अहान पांडे को मिला बड़ा बॉलीवुड ब्रेक? इस फिल्म में आएंगे नजर