Top News

Uidai:सरकार ने शीर्ष स्तर पर किए बड़े फेरबदल, 13 आईएएस का तबादला, अमित अग्रवाल बने आधार के सीईओ – Administrative Change In Centre 13 Ias Transfer Amit Agrawal Uidai Ceo Subodh Kumar Nta Dg

Administrative change in centre 13 ias transfer amit agrawal uidai ceo subodh kumar nta dg

IAS Officer (Representative)
– फोटो : Social Media

विस्तार

केंद्र सरकार ने प्रशासन के शीर्ष स्तर पर बड़े फेरबदल किए हैं। इसके तहत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का सीईओ नियुक्त किया गया है। यूआईडीएआई ही आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी उठाती है। साथ ही सुबोध कुमार सिंह को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) का नया महानिदेशक नियुक्ति किया गया है। अमित अग्रवाल 1993 बैच और सुबोध कुमार सिंह 1997 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। 

प्रशासन में हुए बड़े फेरबदल

केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव का प्रभार संभाल रहे अमित अग्रवाल को यूआईडीएआई का नया सीईओ बनाया गया है। वहीं सुबोध कुमार सिंह खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव का पद संभाल रहे थे। कार्मिक मंत्रालय ने रविवार रात में यह आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव ऋचा शर्मा को खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में भेजा गया है। 

ये भी पढ़ें- IAS Transfer: यूपी में आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले, गोंडा के डीएम उज्ज्वल कुमार फिरोजाबाद के नए जिलाधिकारी





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button