Intercontinental Cup Football:इंटरकोंटिनेंटल कप फुटबॉल में भारत का मैच वानूअतु से, नजरें फाइनल के टिकट पर – India’s Match With Vanuatu In Intercontinental Cup Football, Eyes On Final Ticket
भारतीय फुटबॉल टीम (फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
भारतीय टीम सोमवार को चार देशों के इंटरकोंटिनेंटल कप फुटबाल में वानूअतु के खिलाफ मुकाबला खेलेगी, लेकिन उसकी नजरें इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने पर लगी होगी। भारत ने शुक्रवार को अपने पहले मैच में मंगोलिया को 2-0 से हराया था। वहीं, वानूअतु को लेबनान से 1-3 से हार मिली थी। अगर भारतीय टीम यह मैच जीत लेती है तो वह फाइनल में जगह बना लेगी।
फाइनल में पहुंचने वाली अन्य टीमों में लेबनान सबसे आगे है। दिन के पहले मैच में लेबनान का सामना मंगोलिया से होगा। हालांकि मंगोलिया के खिलाफ भारतीय स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री गोल नहीं कर पाए थे। भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि मैं खिलाड़ियों से काफी प्रभावित हूं जिस तरह से उन्होंने अभ्यास किया है। वहीं, वानूअतु की टीम को भुवनेश्वर के गर्म मौसम से तालमेल बैठाने में दिक्कत हो रही है।