Top News

Mumbai Murder Case:मुंबई में लिव इन पार्टनर ने की महिला की हत्या, बहनों ने मांगा इंसाफ, कराई शिकायत दर्ज – Saraswati Vaidya Murder Case Her Four Sisters Recorded Their Statements Before The Police

Saraswati Vaidya murder case her four sisters recorded their statements before the police

आरोपी ने किया बड़ा खुलासा।
– फोटो : Social Media

विस्तार

मुंबई के मीरा रोड इलाके की आकाशगंगा सोसाइटी में हुई सरस्वती वैद्य की हत्या के मामले में उसकी तीन बहनों ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए हैं। मृतका की तीनों बहनें आरोपी मनोज साने से काफी नाराज हैं। उन्होंने आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग पुलिस से की है। 

फ्लैट में मिले थे सरस्वती के शव के कई टुकड़े

बता दें कि मनोज और सरस्वती मुंबई के मीरा रोड इलाके की एक सोसाइटी में लिव-इन में रहते थे। 8 जून को फ्लैट से सरस्वती के शव के कई टुकड़े बरामद हुए थे। इसके बाद पुलिस ने पार्टनर मनोज साने को सरस्वती की हत्या के गिरफ्तार में गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में मनोज ने बताया था कि सरस्वती ने जहर पीकर आत्महत्या की थी। साथ ही मनोज ने पुलिस को बताया था कि वह एचआईवी पॉजिटिव था और उसने सरस्वती के साथ कोई शारीरिक संबंध नहीं बनाया।

पूछताछ में बताया बाप-बेटी जैसा रिश्ता

इससे पहले आरोपी साने ने पूछताछ में बताया था कि सरस्वती के बीच बाप-बेटी जैसा रिश्ता था। सरस्वती ने जहर पीकर आत्महत्या की थी, लेकिन वह पुलिस कार्रवाई के बारे में सोचकर डर गया और शव को ठिकाने लगाकर खुद भी आत्महत्या करना चाहता था। वहीं सरस्वती की बहनों ने शुक्रवार को दावा किया था कि सरस्वती वैद्य ने उन्हें अपनी शादी के बारे में बताया था, लेकिन उनके बीच उम्र का काफी फासला होने के कारण इस जोड़े ने इसे सार्वजनिक नहीं किया।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button