तेलंगाना:19 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या; गले-हाथ-पैर पर ब्लेड से किए वार, फिर शव को पानी की टंकी में फेंका – 19 Year Old Woman Found Brutally Murdered In Telangana Vikarabad District Latest News Update
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
तेलंगाना के विकाराबाद जिले के कदलापुर गांव में रविवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक 19 वर्षीय युवती की कथित तौर पर हत्या कर उसका शव एक पानी की टंकी में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
प्रारंभिक जांच के आधार पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की आंखों पर गंभीर चोट आई थी। इसके अलावा उसके गले, हाथ और पैर में ब्लेड से कई वार किए गए थे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कार्यरत महिला शनिवार की देर रात बिना बताए घर से निकली थी। इसके बाद जब वह वापस नहीं आई तो उसके पिता ने तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली।
इस बीच कुछ ग्रामीणों ने आज पानी की टंकी में महिला का शव देखा और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।