Top News

Big News:hc ने की तीन संतानों के हत्यारे के मृत्युदंड की पुष्टि, देवास मल्टीमीडिया का Ceo भगोड़ा अपराधी घोषित – Hc Confirms Death Sentence For Murderer Of Three Children Devas Multimedia Ceo Declared Proclaimed Offender

HC confirms death sentence for murderer of three children Devas Multimedia CEO declared proclaimed offender

Karnataka High Court
– फोटो : PTI

विस्तार

कर्नाटक हाईकोर्ट की धारवाड़ खंडपीठ ने अपने तीन नाबालिग बच्चों समेत पांच लोगों की हत्या करने वाले व्यक्ति के लिए मृत्युदंड की सजा की पुष्टि की है। जस्टिस सूरज गोविंदराज और जस्टिस जी बसवराज की पीठ ने कहा, अपराध की क्रूरता, जिसके चलते 10 साल से कम उम्र के तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और जिस जघन्य तरीके से इसे अंजाम दिया गया उसको देखते हुए हमारे पास मौत की सजा के आदेश की पुष्टि करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। 

देवास मल्टीमीडिया का सीईओ भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित

बंगलूरू की एक विशेष अदालत ने देवास मल्टीमीडिया प्रा.लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रामचंद्रन विश्वनाथन को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया है। विश्वनाथन प्रवर्तन निदेशालय की ओर से धन शोधन निवारण अधिनियम में दर्ज मामले के नौ आरोपियों में से एक है। वर्ष 2018 के इस मामले में इन पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की वाणिज्यिक शाखा एंट्रिक्स कॉरपोरेशन से प्राप्त 579 करोड़ रुपये का 85% अमेरिका भेजने का आरोप है। देवास को जिस सौदे के तहत इसरो के दो उपग्रहों का उपयोग करना था, उसे 2011 में सरकार ने रद्द कर दिया था।

मुंबई पहुंचा खराब होने के बाद रूस में अटका विमान

तकनीकी खराबी की वजह 6 जून को रूस में आपातकालीन लैंडिंग करने वाला एयर इंडिया को बोइंग 777-200 एलआर विमान शनिवार को मुंबई पहुंच गया। एयर इंडिया ने बताया कि विमान के ऑयल सिस्टम में खराबी आ गई थी।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button