Top News

Anti Sikh Riots:कांग्रेस नेता टाइटलर को सीबीआई ने किया तलब, सीएफएसएल को देंगे आवाज का नमूना – Cbi Summons Congress Leader Tytler On Anti Sikh Riots Will Give Voice Sample To Cfsl

CBI summons Congress leader Tytler on Anti Sikh Riots will give voice sample to CFSL

जगदीश टाइटलर
– फोटो : file photo

विस्तार

कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर मंगलवार को सीबीआई के सामने पेश हुए। टाइटलर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौत के बाद हुए सिख दंगों से जुड़े मामले में अपनी आवाज का नमूना देंगे। सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में आगे की कार्रवाई चल रही है।

नए सबूतों के कारण सीबीआई ने किया तलब

सीबीआई के अधिकारी का कहना है कि 1984 में हुए सिख दंगे के मामले में कुछ सबूत आएं हैं। इस वजह से 39 साल पुराने मामले में टाइटलर की आवाज का नमूना लेना है। इसलिए उन्हें सीबीआई दफ्तर तलब किया गया है। पुल बंगश इलाके में हुए दंगों में कथित तौर पर तीन लोगों की मौत हुई थी।

यह है पूरा मामला

साल 1984 में इंदिरा गांधी के दो अंगरक्षकों ने ही उनकी हत्या की थी। दोनों अंगरक्षक सिख समुदाय के थे। इस वजह से भारत में सिखों के खिलाफ लोगों में आक्रोश था, जो धीरे-धीरे दंगों में बदल गए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान देश भर में 3,350 सिख मारे गए थे, जिसमें से 2,800 सिखों की हत्या सिर्फ दिल्ली में ही हुई थी। हालांकि, कुछ अन्य सूत्रों के अनुसार देश भर में लगभग 8,000–17,000 सिख मारे गए थे।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button