Sports

Hockey:एशियाई खेलों की तैयारियों के जर्मनी-स्पेन का दौरा करेगी भारतीय हॉकी टीम, सितंबर-अक्तूबर का है शेड्यूल – Hockey: Indian Hockey Team Will Visit Germany-spain For Preparations For Asian Games, Schedule For September

Hockey: Indian hockey team will visit Germany-Spain for preparations for Asian Games, schedule for September

कप्तान सविता पूनिया और भारतीय महिला हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय महिला हॉकी टीम सितंबर-अक्तूबर में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी के तहत अगले महीने ट्रेनिंग और आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए जर्मनी और स्पेन का दौरा करेगी। भारतीय टीम दौरे का आगाज जर्मनी के रसेलशेम (फ्रैंकफर्ट) में अभ्यास से करेगी।

टीम इसके बाद 12 जुलाई से जर्मन और चीन के खिलाफ टेस्ट मैचों की शृंखला खेलेंगी। जर्मनी दौरे के बाद टीम स्पेन के टेरेसा में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और स्पेन के खिलाफ चार देशों के टूर्नामेंट में भाग लेगी। एशियाई खेलों का आयोजन पिछले साल होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे इस साल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

इन खेलों का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्तूबर तक चीन के हांग्झोऊ होगा। महिला टीम के इस एक्पोजर दौरे का आयोजन खेल मंत्रालय की वित्तीय मदद से हो रहा है। जिसमें टीम और सहायक कर्मचारियों की हवाई यात्रा, वीजा शुल्क, ‘बोर्डिंग एवं लॉजिंग’, भोजन व्यय, स्थानीय परिवहन और अन्य लागतें शामिल होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button