Entertainment

Snehal Rai:’हां…मैं गोल्ड डिगर हूं’, 21 वर्ष बड़े शख्स से शादी की ट्रोलिंग पर स्नेहल राय का बड़ा बयान – Snehal Rai Reacts To Trolls For Marriage 21 Years Old Politician Tv Actress Said Haan Main Gold Digger Hoon

छोटे पर्दे के चर्चित सीरियल ‘इश्क का रंग सफेद’ फेम एक्ट्रेस स्नेहल राय ने बीते दिन अपनी शादी का खुलासा कर हर किसी को हैरान कर दिया। स्नेहल ने खुद से 21 वर्ष बड़े नेता के साथ ब्याह रचाया है। कपल की तस्वीरें सामने आते ही सुर्खियों का हिस्सा बन गईं और नेटिजन्स एक्ट्रेस को आड़े हाथों लेने लगे। कई ने स्नेहल को लालची और गोल्ड डिगर बताया तो कई भद्दे कमेंट्स भी करते नजर आए। वहीं, अब इन टिप्पणियों पर चुप्पी तोड़ते हुए स्नेहल ने शानदार जवाब दिया है। 



स्नेहल राय ने अपने हालिया इंटरव्यू में 21 वर्ष बड़े शख्स संग ब्याह रचाने पर मिल रही नकारात्मक प्रतिक्रिया पर चुप्पी तोड़ी। स्नेहल ने कहा, ‘जितने भी लोग मुझे मेरी शादी को लेकर ट्रोल कर रहे हैं मैं उन्हें सिर्फ एक ही बात कहना चाहती हूं। हां मैं हूं एक गोल्ड डिगर, क्योंकि मेरे पति का दिल 24 कैरेट गोल्ड का है।’




स्नेहल राय के करियर की बात करें तो उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत पॉपुलर शो ‘इश्क का रंग सफेद’ के साथ की। इस शो में एक्ट्रेस, तान्या बाजपेयी की भूमिका से सबका दिल जीतने में सफल रहीं। इसके बाद स्नेहल को ‘विष’, ‘परफेक्ट पति’ और ‘इच्छाप्यारी नागिन’ जैसे सीरियल में देखा गया। एक्ट्रेस ताइक्वांडो में गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button