Entertainment
Smriti Irani:’स्मृति ईरानी ने आशियाना बसाने में की मेरी मदद…’, ख्याति ने दोस्ती के लम्हों को किया याद – Khyaati Yash Keshwani Reveals Smriti Irani Helped Her Buy A House In Mumbai
ख्याति और स्मृति
– फोटो : social media
विस्तार
ख्याति यश केसवानी टीवी जगत का जाना माना नाम हैं। इन दिनों ख्याति सीरियल कुमकुम भाग्य में नजर आ रही हैं। हालांकि, इन दिनों यह सीरियल टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो रहा है। ख्याति का केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से काफी गहरा संबंध भी था। ख्याति बताती हैं कि आज भी स्मृति उनके लिए बहुत स्पेशल हैं। यही नहीं, ख्याति ने खुलासा किया है कि स्मृति ने उन्हें घर दिलाने में उस वक्त में भी मदद की थी।