Top News

Air India:रूस के सुदूर इलाके में फंसा एयर इंडिया का विमान मुंबई पहुंचा, इंजीनियरों ने ठीक की इंजन की खामी – Ai Rectifies Glitch In Boeing Plane Stranded In Magadan Aircraft Lands In Mumbai

AI rectifies glitch in Boeing plane stranded in Magadan aircraft lands in Mumbai

एयर इंडिया
– फोटो : PTI

विस्तार

रूस के बंदरगाह शहर मगदान में फंसा एयर इंडिया बोइंग विमान शनिवार की शाम मुंबई पहुंच गया। एयरलाइन के मुताबिक, इंजीनियरों ने एक इंजन में तेल प्रणाली को ठीक किया जिसके बाद इसने मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। 

छह जून को एयर इंडिया की उड़ान एआई-173 सैन फ्रांसिस्को जा रही थी। लेकिन बीच हवा में एक इंजन में तकनीकी खराबी के कारण इसे रूस के पूर्वी क्षेत्र में मगदान शहर की ओर मोड़ दिया गया था। विमान 216 यात्रियों को लेकर जा रहा था। इसके बाद एयर इंडिया ने अपने बेड़े के एक और विमान इन फंसे यात्रियों को निकालने के लिए भेजा। सभी विमान से 8 जून को सैन फ्रांसिस्को पहुंचाया गया। 

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि विमान के एक इंजन की तेल प्रणाली में खामी को हमारी इंजीनियरिंग टीम ने ठीक कर लिया है। व्लादिमीर वैसोत्स्की अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (जीडीएक्स) से उड़ान भरने से पहले विमान की सभी सुरक्षा मानकों पर जांच की गई और सेवा प्रमाणित की गई।’ बाद में शाम को प्रवक्ता ने बताया कि विमान रात करीब 8 बजकर 16 मिनट पर मुंबई हवाई अड्डे पर उतरा।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button