प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के रिलीज होने में अब महज कुछ ही समय बचा है। फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इसके ट्रेलर को देखने के बाद प्रभास के फैंस इस फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। वहीं, इसकी पूरी स्टारकास्ट इसे सुपरहिट बनाने के लिए फिल्म का जोरों शोरों से प्रचार कर रही है। अब हाल ही में, साउथ अभिनेत्री कस्तूरी शंकर ने भी फिल्म में भगवान राम के किरदार के लिए निर्माताओं की खिंचाई की और सवाल किया कि उनके चेहरे पर बाल क्यों हैं। इस पर प्रभास के फैंस ने फिल्म पर उनके कमेंट के लिए अभिनेत्री की खिंचाई की।
‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर कई तरह के बयान दिए जा रहे हैं। कोई टीम के प्रमोशन करने के तरीके पर सवाल उठा रहा है तो कोई किरदारों के व्यवहार को लेकर तंज कस रहा है। अब इसी श्रेणी में साउथ अभिनेत्री कस्तूरी शंकर ने भी फिल्म में राम के किरदार को लेकर अपना पक्ष रखा है, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
Sridevi: ‘अनेक कारणों से सुपरस्टार थीं श्रीदेवी’, अविनाश गोवारिकर ने दिवंगत अभिनेत्री की तारीफ में पढ़े कसीदे
हाल ही में, साउथ अभिनेत्री कस्तूरी शंकर ने अपने इंस्टाग्राम पर आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर अपने विचार साझा किए है । फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘क्या कोई परंपरा है जहां भगवान रामजी और लक्ष्मण को मूंछों और चेहरे के बालों के साथ चित्रित किया जाता है? यह लोगों को परेशान करने के लिए क्यों बनाया गया है ? मुझे लगता है कि प्रभास राम की तरह नहीं कर्ण की तरह दिखते हैं।
Mike Batayeh: नहीं रहे ‘ब्रेकिंग बैड’ अभिनेता माइक बटायेह, 52 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन
प्रभास के फैंस अभिनेत्री के इस बयान से खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने कमेंट सेक्शन में अभिनेत्री की खिंचाई कर डाली है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या आपने राम को व्यक्तिगत रूप से देखा है? जो आप इस तरह के कमेंट कर रही हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सिर्फ मूंछों का ही बखेड़ा क्यों? क्या मानव रूप में अवतार सहित एक आदमी के लिए मूंछ और दाढ़ी बढ़ाना स्वाभाविक नहीं है?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘क्या कोई ऐसा सोर्स है जो बताता है कि श्री राम के पूरे अवतार में चेहरे पर बाल नहीं थे।’
Jeevan: सिर्फ 26 रूपये जेब में लेकर मायानगरी आए थे जीवन, खलनायक के किरदार से कमाया नाम
बता दें कि यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में आ रही है। ‘आदिपुरुष’ में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नागे अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। यह उनकी दूसरी फिल्म है।