Kerala:हर दिन सड़क हादसों में हो रही थीं 10-12 मौतें, परिवहन मंत्री का दावा- Ai कैमरों की वजह से आई इतनी कमी – Kerala Transport Minister Road Accident Death Rate Has Dropped In After Ai Cameras Became Operational News And
हाईटेक कैमरे।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
केरल के परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने कहा है कि राज्य में ट्रैफिक के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले कैमरों के इस्तेमाल के बाद से सड़क हादसों में भारी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित केरल प्रोजेक्ट के तहत राज्यभर में जो एआई कैमरे लगे हैं, उनकी रिपोर्ट देखी गई।
राजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पांच जून से आठ जून तक इन कैमरों में 3 लाख 52 हजार 730 ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले दर्ज हुए। उन्होंने कहा कि केल्ट्रॉन, जो कि इन उल्लंघन के मामलों का सत्यापन करता है, ने 19 हजार 790 केस सत्यापित किए हैं और परिवहन विभाग ने इसी के मद्देनजर 10,457 चालान जारी किए।
परिवहन मंत्री ने कहा कि केरल में हर दिन औसतन 12 मौतें सड़क हादसों में हो रही थी। लेकिन एआई कैमरे लगने के बाद अब यह संख्या 5 से 8 तक ही रह गई। उन्होंने यह भी कहा कि ड्राइवरों और आगे की सीटों पर बैठे पैसेंजर्स के लिए अनिवार्य सीट बेल्ट के नियम भी एक सितंबर से लागू कर दिए जाएंगे। अब तक ऐसे जो उल्लंघन पकड़े गए हैं, उनमें 7,896 पैसेंजर्स के सीट बेल्ट न पहनने के मामले हैं। वहीं, टू व्हीलर्स में हेलमेट न पहन के चलाने के 6,153 मामले पकड़े गए। इसके अलावा 715 ऐसे केस भी देखे गए, जिनमें बाइक के पीछे बैठे यात्री ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।