Top News

Congress:राज्यसभा Mp शक्ति सिंह गोहिल को मिली गुजरात पीसीसी की कमान, जानिए कौन बना पुडुचेरी का अध्यक्ष – Rajya Sabha Mp Shakti Singh Gohil Got The Command Of Gujarat Pcc Pondichery President Of Party Also Changed

Rajya Sabha MP Shakti Singh Gohil got the command of Gujarat PCC pondichery president of party also changed

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल को गुजरात पीसीसी की कमान सौंपी है। इसके अलावा उन्होंने वी वैथिलिंगम को पुडुचेरी का अध्यक्ष बनाया है। 

दीपक बाबरिया को मिली जिम्मेदारी

कांग्रेस पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि गोहिल सिंह पहले हरियाणा और दिल्ली एआईसीसी इंचार्ज थे। गुजरात का अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें पुराने पद से मुक्त कर दिया है। अब दीपक बाबरिया एआईसीसी इंचार्ज की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने गोहिल की तारीफ की है।

कांग्रेस ने की पूर्व पदाधिकारियों की तारीफ 

गुजरात की कमान जगदीश ठाकुर संभाल रहे थे। गुजरात विधानसभा चुनावों में हुई पार्टी की करारी हार के कारण उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जगदीश ठाकुर के बाद से पद खाली था, जिसकी जिम्मेदारी अब गोहिल को सौंपी गई है। कांग्रेस ने विधायक वर्षा गायकवाड़ को मुंबई आरसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने भाई जगताप की जगह ली है। वी वैथिलिंगम ने एवी सुब्रमण्यम की जगह ली है। कांग्रेस ने जगदीश ठाकुर, भाई जगताप और एवी सुब्रमण्यम की सराहना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button