Entertainment

Lust Stories 2:‘लस्ट स्टोरीज 2’ में इस किरदार में नजर आएंगे विजय वर्मा, रिलीज से पहले अभिनेता का बड़ा खुलासा – Vijay Verma Will Play Best Person Character In His Upcoming Series Lust Lust Stories 2 On Netflix

‘लस्ट स्टोरीज’ के बाद अब इसका दूसरा भाग जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने वाला है। इस फिल्म में नौ शानदार अभिनेता, चार मशहूर निर्देशक और चार नई कहानियां दर्शकों को देखने को मिलेगी। हाल ही में, नेटफ्लिक्स ने इस एंथोलॉजी का टीजर जारी किया है, जिसमें अलग-अलग किरदारों के कई शेड्स लोगों को देखने को मिलेंगे। अब विजय ने फिल्म में अपने किरदार का भी खुलासा किया है। तो चलिए जानते हैं फिल्म में अभिनेता का किरदार कैसा है।



गौरतलब है कि ‘लस्ट स्टोरीज 2’ इसी महीने की 22 तारीख के नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। दहाड़ के बाद अब विजय वर्मा लस्ट स्टोरीज में दिखाई देंगे. एक ट्वीट में उन्होंने अपने रोल के बारे में बताया है। अभिनेता अपने किरदार को लेकर काफी उत्सुक हैं और उन्होंने दिलासा भी दिलाया है कि लस्ट स्टोरीज 2 में उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आएगा।

The Vaccine War: तय तारीख पर नहीं रिलीज होगी ‘द वैक्सीन वॉर’, विवेक अग्निहोत्री ने दशहरा 2023 तक किया पोस्टपोन


विजय ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, ‘मैं लस्ट स्टोरीज में की सबसे अच्छे आदमी की भूमिका निभा रहा हूं। उम्मीद है कि फैंस को मेरा किरदार बहुत पसंद आएगा। वैसे तो मैं हर फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी सीरियस होता हूं और उसमें जान डालने की पूरी कोशिश करता हूं, लेकिन ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में अपने किरदार के लिए मैंने काफी अलग तरह से तैयारी की है।’

Jackie Shroff: चॉल में रहने के बावजूद भी जैकी श्रॉफ को मिली थी यह बड़ी सुविधा, अभिनेता ने अब जाकर किया खुलासा


इसी का जवाब देते हुए गुलशन देवैया ने भी काफी मजाकिया अंदाज में कहा,  ‘एक नाइस बॉय क्या प्ले कर लिया…तुम्हारे पर निकल आए? तू मिल बेटा।’ इसके अलावा अभिनेता के फैंस एक्टर को अपनी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया के साथ देखने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं।

Krishna Bhatt: विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा बनने जा रही हैं दुल्हन, इस तारीख को बॉयफ्रेंड संग लेंगी साथ फेरे

 


 आपको बता दें कि ‘लस्ट स्टोरीज 2’ का निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा, आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा और सुजॉय घोष करेंगे। इसमें अमृता सुभाष, अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, तिलोत्तमा शोम और विजय वर्मा सहित शानदार कलाकार नजर आएंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button