Fih Pro League:भारत ने प्रो हॉकी लीग में अर्जेंटीना को 3-0 से हराया, अंक तालिका में शीर्ष पर – Fih Pro League India Beat Argentina 3-0, Top Points Table In Pro Hockey League
भारतीय पुरुष हॉकी टीम
– फोटो : Hockey India/Twitter
विस्तार
भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) प्रो लीग मुकाबले में अर्जेंटीना को 3-0 से हरा दिया। इससे एक दिन पहले बुधवार को टीम को नीदरलैंड से 1-4 से हार मिली थी। इस जीत के साथ भारत 14 मैचों में 27 अंक के साथ अंक तालिका में ब्रिटेन (26) से ऊपर हो गया। अब भारतीय टीम शनिवार को नीदरलैंड के साथ खेलेगी।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 33वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किया। अमित रोहिदास ने भी 39वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर भुनाया उसके बाद अभिषेक ने मैदानी गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया था।
बुधवार को नीदरलैंड के खिलाफ हुए मैच में कप्तान हरमनप्रीत ने 11वें मिनट में भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई थी, लेकिन उसके बाद नीदरलैंड के पेपजिन रेयेंगा (17वां मिनट), बोरिस (40वां मिनट) और डुको (41वां मिनट, 58वां मिनट) ने गोल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।