Opposition Meet:पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे खरगे-राहुल; वेणुगोपाल ने भाजपा पर साधा निशाना – Mallikargun Kharge Rahul Gandhi Will Attend Opposition Meeting In Patna Know Full News In Hindi
Congress- Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge and Nitish Kumar
– फोटो : Agency
विस्तार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे। इसकी पुष्टि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कर दी है। उन्होंने कहा कि देश को बर्बाद करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए विपक्ष के लिए एक होने का यह सही समय है। ऐसे में हमारे दोनों नेता 23 जून को पटना में रहेंगे। इससे पहले यह बैठक 12 जून को होनी थी, जिसे राहुल के विदेश दौरे की वजह से ही टालना पड़ा था।
#WATCH | “Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge will attend the opposition meeting in Patna… It is high time to have a unity between opposition to fight against these forces (BJP) who are ruining the country,” says Congress General Secretary KC Venugopal on the upcoming… pic.twitter.com/QD9DZKMPCW
— ANI (@ANI) June 9, 2023
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने की पुष्टि की थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आयोजित बैठक में कई अन्य दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। शरद पवार ने बताया था कि बुधवार को उन्हें बैठक के बारे में नीतीश का फोन आया था और उन्होंने बैठक के बारे में विस्तार से चर्चा की थी।