Top News

Opposition Meet:पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे खरगे-राहुल; वेणुगोपाल ने भाजपा पर साधा निशाना – Mallikargun Kharge Rahul Gandhi Will Attend Opposition Meeting In Patna Know Full News In Hindi

Mallikargun Kharge Rahul Gandhi Will Attend Opposition Meeting in Patna Know Full News in Hindi

Congress- Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge and Nitish Kumar
– फोटो : Agency

विस्तार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे। इसकी पुष्टि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कर दी है। उन्होंने कहा कि देश को बर्बाद करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए विपक्ष के लिए एक होने का यह सही समय है। ऐसे में हमारे दोनों नेता 23 जून को पटना में रहेंगे। इससे पहले यह बैठक 12 जून को होनी थी, जिसे राहुल के विदेश दौरे की वजह से ही टालना पड़ा था।

 

इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने की पुष्टि की थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आयोजित बैठक में कई अन्य दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। शरद पवार ने बताया था कि बुधवार को उन्हें बैठक के बारे में नीतीश का फोन आया था और उन्होंने बैठक के बारे में विस्तार से चर्चा की थी।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button