Top News

Karnataka:बसवराज बोम्मई का हमला, कहा- भाजपा लोकतांत्रिक, कांग्रेस की तरह तानाशाही नहीं – Karnataka Cm Bommai Said Bjp Is Democratic Party Not A Dictatorship Like Congress

Karnataka CM Bommai said BJP is democratic party not a dictatorship like Congress

बसवराज बोम्मई
– फोटो : Social Media

विस्तार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है न कि कांग्रेस की तरह तानाशाही। यही कारण है कि भाजपा कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने से पहले अच्छे से सोच रही है और विस्तार से बात कर रही है।

जेपी नड्डा से मुलाकात की

गौरतलब है, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को मुख्यमंत्री बोम्मई के साथ दिल्ली में अपने आवास पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बैठक की। इस दौरान संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, सीटी रवि और कर्नाटक विधानसभा के सदस्य भी मौजूद थे।

आंतरिक बैठक के बाद सूची होगी जारी

बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए बोम्मई ने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस की तानाशाही पार्टी की तरह नहीं एक लोकतांत्रिक पार्टी है। इसलिए हम कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने से पहले अच्छी तरह से सोच रहे हैं। साथ ही विस्तार से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक और आंतरिक बैठक के बाद कर्नाटक की सूची देर शाम जारी की जाएगी। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button