Manipur Violence:इंफाल में देर रात भाजपा विधायक के घर पर आईईडी से हमला, विस्फोट में उड़ा गेट – Manipur Violence Ied Attack At Bjp Mla House In Imphal
Manipur Violence
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिंसाग्रस्त मणिपुर में गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे इंफाल पश्चिम के निंगथेमचा करोंग में भाजपा विधायक के आवास पर अज्ञात लोगों ने एक संदिग्ध आईईडी फेंक कर हमला किया। विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमले में विधायक के घर के गेट के चिथड़े उड़ गए। बताया जा रहा है कि हमले के समय भाजपा विधायक केबी देवी घर पर मौजूद थीं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक के आवास के गेट पर आईईडी विस्फोट हुआ। इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों ने आईईडी फेंक कर हमला किया। केबी देवी नौरिया पखंग लक्पा सीट से भाजपा विधायक हैं। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त विधायक अपने आवास पर थीं।