Top News

Telangana :पूर्व मंत्री की हत्या मामले में सीबीआई ने वाईएसआर कांग्रेस सांसद को किया गिरफ्तार, उसी दिन छूटे – Ysrcp Mp Avinash Reddy Arrested By Cbi But Released In Ex Minister Murder Case

YSRCP MP Avinash Reddy arrested by CBI but released in Ex minister murder case

CBI
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार

सीबीआई ने वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वाई एस अविनाश रेड्डी को पूर्व मंत्री वाई एस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के सिलसिले में गुरुवार को गिरफ्तार किया था, लेकिन वह उसी दिन छूट गए क्योंकि तेलंगाना उच्च न्यायालय ने पहले उन्हें अग्रिम जमानत दे दी थी। पूर्व मंत्री विवेकानंद रेड्डी रिश्ते में सांसद वाई एस अविनाश रेड्डी के चाचा लगते थे। अविनाश रेड्डी आंध्र प्रदेश के कडप्पा से लोकसभा सदस्य हैं।

सूत्रों ने कहा कि सांसद अविनाश रेड्डी तीन जून को केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश हुए थे और इसके बाद उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उसी दिन जमानत पर रिहा कर दिया गया। उनको जांच में सहयोग करने और मामले के संबंध में जून 2023 के अंत तक हर शनिवार को सीबीआई के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया था। 

तेलंगाना हाईकोर्ट ने आदेश में कहा कि सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी की स्थिति में याचिकाकर्ता को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके पर और  इतनी ही राशि की दो जमानत राशि के साथ जमानत पर रिहा किया जाता है। कोर्ट ने माना कि सांसद ने सभी शर्तों को पूरा किया है। अदालत ने उन्हें जांच पूरी होने तक सीबीआई की पूर्व अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ने के लिए भी कहा और आदेश दिया कि वह अभियोजन पक्ष के गवाहों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे या किसी सबूत से छेड़छाड़ नहीं करेंगे।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button