Wink Girl:’विंक गर्ल’ प्रिया प्रकाश वारियर की गई याद्दाश्त? डायरेक्टर उमर लुलु ने दवा बता लगाई क्लास – Wink Girl Priya Prakash Varrier Claims Viral Scene Was Her Idea Director Omar Lulu Given Sarcastic Reply
प्रिया प्रकाश वारियर-उमर लुलु
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म ‘ओरु अदार लव’ की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, और देखते ही देखते प्रिया नेशनल क्रश बन गईं। वर्ष 2018 की इस फिल्म के गाने में प्रिया के आंख मारने के तरीके ने लोगों के दिलों पर कहर बरपा दिया। हालांकि, फिल्म रिलीज के पांच वर्ष बाद प्रिया ने सीन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे इसके डायरेक्टर उमर लुलु भड़क उठे हैं। आइए जान लेते हैं कि पांच वर्ष बाद ‘विंक गर्ल’ के किस बयान ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है-
प्रिया प्रकाश वारियर का बड़ा दावा
प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म ‘ओरु अदार लव’ से वायरल हुए उनके गाने के सीन में विंक करने का आइडिया उन्हीं का था। मूवी के गाने ‘माणिक्य मलाराया पूवी’ में प्रिया के आंख मारने के अंदाज को लोगों ने इस कदर पसंद किया कि वह नेशनल क्रश बन गईं। वहीं, प्रिया के ताजा बयान ने उन्हें वापस से लाइमलाइट में ला दिया है, और एक्ट्रेस के दावे से मूवी के डायरेक्टर उमर लुलु खासा नाराज हैं।
Vicky Kaushal: सुबह उठते ही कटरीना से दूर रहना पसंद करते हैं विक्की कौशल, बेहद दिलचस्प है वजह
View this post on Instagram
एक्ट्रेस के बयान से भड़के उमर लुलु
उमर लुलु ने प्रिया प्रकाश वारियर पर तंज कसते हुए उनका एक पुराना वीडियो साझा किया है। इसमें प्रिया कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें आंख मारने के लिए कहा गया था। इसे शेयर कर उमर ने प्रिया पर तंज कसते हुए लिखा है, ‘बेचारा बच्चा पांच साल बाद भूल गया होगा। वल्ल्यचंदानादि (आयुर्वेदिक दवा) मेमोरी लॉस के लिए बेस्ट है।’ प्रिया का बयान और लुलु का पलटवार इस समय जबरदस्त सुर्खियों में है। साथ ही फैंस भी इस पर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।
View this post on Instagram
प्रिया प्रकाश का वर्कफ्रंट
उमर ने कहा कि उन्हें प्रिया और रोशन की विशेषता वाले अधिक दृश्यों के लिए फिल्म की स्टोरी लाइन बदलनी पड़ी थी और उन्होंने अब उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है। उमर के अनुसार, ‘जब इन बच्चों को कुछ मिलता है जिसके वे हकदार नहीं हैं, तो वे इसे समझ नहीं पाते हैं।’ इसके जवाब में प्रिया ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, ‘अगर मैं सच बोलना शुरू कर दूं तो कुछ लोगों को परेशानी होगी।’ वर्कफ्रंट की बात करे तो, प्रिया प्रकाश वारियर जल्द ही फिल्म ‘कोल्ला’ में नजर आएंगी।