Top News

Goa:’पुर्तगाली शासन के निशान भी मिटाने होंगे,’ शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की वर्षगांठ पर बोले गोवा Cm – Goa: ‘sign Of Portuguese Rule Will Have To Be Erased’, Says Goa Cm On Shivaji Maharaj’s Coronation Anniversary

Goa: 'Sign of Portuguese rule will have to be erased', says Goa CM on Shivaji Maharaj's coronation anniversary

Pramod Sawant
– फोटो : Social Media

विस्तार

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उत्तर गोवा जिले के बेतुल में मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की 350वीं राज्याभिषेक वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पुर्तगाली शासन के दौरान गोवा के मंदिरों के विनाश को रोकने के लिए शिवाजी महाराज की प्रशंसा की। 

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गोवा 60 साल से अधिक समय पहले ही पुर्तगाली शासन से मुक्त हो चुका था और अब उनके निशान को भी पूरी तरह से मिटा दिया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा- ‘हमें नए सिरे से शुरू करने की जरूरत है।’ सावंत ने कहा कि वह शिवाजी महाराज ही थे जिन्होंने पूरे देश में स्वराज (स्वशासन) का विचार रखा था। भारतीय सेना ने 19 दिसंबर 1961 को ऑपरेशन विजय के तहत गोवा में 450 साल से चले आ रहे पुर्तगाली शासन को समाप्त किया था।, जिसके बाद राज्य में पहली बार साल 1963 में विधानसभा चुनाव कराए गए थे।  



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button