Sonakshi Sinha:जल्द आएगा सोनाक्षी की ‘दहाड़’ का सीक्वल? जानिए सीरीज के अगले पार्ट को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस – Sonakshi Sinha Reaction On Dahaad Sequal Said She Would Love To Have A Sequel
सोनाक्षी सिन्हा
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विस्तार
सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज दहाड़ हाल ही में रिलीज हुई थी। इस सीरीज में सोनाक्षी के साथ गुलशन देवैया मुख्य किरदार में नजर आए थे। सोनाक्षी को अधिकारी अंजलि भाटी के किरदार में दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है। सोनाक्षी का कहना है कि इतना प्यार तो उनको अपने किसी भी अन्य किरदार में नहीं मिला है। इस सीरीज में सोनाक्षी के अलावा विजय वर्मा, सोहम शाह और गुलशन देवैया ने भी दिल जीत लिया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस सीरीज के सीक्वल पर बात की।
आएगा दहाड़ का सीक्वल?
क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज दहाड़ फैंस को बहुत पसंद आई है। इस सीरीज में विजय वर्मा के शातिर दिमाग और सोनाक्षी के जाबांज अंदाज ने फैंस का दिल लूट लिया है। एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने इसपर खुलकर बात की और कहा कि वह इसका सीक्वल बनाना पसंद करेंगी। सोनाक्षी ने कहा कि वह अपने किरदार में फिर आने का इंतजार नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा सवाल है जो क्रिएटर्स रीमा कागती और जोया अख्तर से पूछा जाना चाहिए। हालांकि, अगर सीक्वल बनता भी है, तो अंजलि भाटी की कमी खलेगी, क्योंकि शो के अंत में उसका किरदार अंजलि भाटी से अंजलि मेघवाल में बदल जाता है।
इसे भी पढ़ें- Wink Girl: ‘विंक गर्ल’ प्रिया प्रकाश वारियर की गई याद्दाश्त? डायरेक्टर उमर लुलु ने दवा बता लगाई क्लास
भंसाली के साथ काम करने का अनुभव
बता दें कि सोनाक्षी संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में भी नजर आने वाली हैं। भंसाली के सेट पर काम करने के अनुभव को लेकर सोनाक्षी ने कहा, वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। सोनाक्षी ने कहा कि वह एसएलबी के सेट पर होने के अनुभव को बयां नहीं कर सकतीं। उन्हें लगता है कि भंसाली अपने अभिनेताओं को बेस्ट बनाते हैं। बता दें कि ‘हीरामंडी’ भी ओटीटी पर रिलीज होगी और इसमें मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख भी हैं।