Top News
एनडीए का आकार बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने की तैयारी में बीजेपी – Bjp Preparing To Increase The Size Of Nda And Strengthen The Organization
लोकसभा चुनाव में विपक्ष की चुनौतियों से निपटने के लिए भाजपा की योजना राजग का आकार बढ़ाने और जरूरी बदलावों के जरिए राज्यों के संगठन को चाक चौबंद करने की है। इस रणनीति के तहत पार्टी नेतृत्व इसी महीने राजग का कुनबा बढ़ाने की योजना को अंतिम रूप देगी। इसके अलावा पार्टी इसी महीने मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक के संगठन को नया चेहरा देने के साथ इन राज्यों से जुड़े सभी मुद्दों को सुलझाएगी। इसके अलावा केंद्रीय संगठन में भी परिवर्तन किया जाएगा।