Entertainment

Gadar Re-release:’गदर’ की दोबारा रिलीज के लिए मेकर्स ने क्यों चुनी 9 जून की तारीख, वजह जान हो जाएंगे खुश – Gadar 2 Know Why Sunny Deol And Ameesha Patel Movie Gadar Release Once Again On 9 June Know The Reason

Gadar 2 Know Why Sunny Deol and Ameesha Patel Movie Gadar Release Once Again on 9 June Know the Reason

गदर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि यह फिल्म वर्ष 2001 में आई सनी देओल और अमीषा पटेल की ही ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। मेकर्स ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले एक बार फिर थिएटर्स में ‘गदर’ को रिलीज करने जा रहे हैं। इसके लिए 9 जून 2023 की तारीख चुनी गई है। ऐसे में सवाल यह है कि मेकर्स ने ‘गदर’ को फिर से रिलीज करने के लिए इसी तारीख को क्यों चुना है? आइए जानते हैं…

एक्ट्रेस का है जन्मदिन

‘गदर’ के पहले पार्ट की रि-रिलीज के लिए 9 जून की तारीख को चुने जाने के पीछे बहुत खास वजह है। दरअसल, इस दिन सकीना यानि अमीषा पटेल का जन्मदिन है। इसलिए मेकर्स ने उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस को यह तोहफा देने का फैसला किया है। बता दें कि पहले पार्ट में अमीषा ने सकीना के रोल में दर्शकों का खूब दिल जीता। दूसरे पार्ट में भी वह नजर आएंगी।

Pak Actors: इन पाकिस्तानी सितारों को बॉलीवुड में मिला फेम, एक ने तो SRK संग काम कर कमाया नाम

22 साल बाद आ रहा दूसरा पार्ट

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशत ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में सनी देओल तारा सिंह के रूप में नजर आए। फिल्म की कहानी तारा सिंह के ईर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा अमरीशपुरी भी अहम रोल में नजर आए थे। ‘गदर’ के 22 साल बाद अब ‘गदर 2’ आ रही है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबर्दस्त क्रेज है।

Filmy Wrap: करण देओल की शादी की तैयारी शुरू और TMKOC की बावरी ने मेकर्स पर लगाए नए आरोप, पढ़ें फिल्मी खबरें

किए गए हैं खास बदलाव

बता दें कि फिल्म ‘गदर’ का मुंबई, दिल्ली और जयपुर में 9 जून को प्रीमियर होगा।  22 साल पुरानी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने से पहले मेकर्स ने फिल्म में कुछ खास बदलाव भी किए हैं। फिल्म के तकनीकी पक्ष पर काफी ध्यान दिया गया है। फिल्म के विजुअल्स पर काफी काम किया गया है।

Main ATAL Hoon: पंकज त्रिपाठी ने शुरू की ‘मैं अटल हूं’ के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग, लखनऊ पहुंची फिल्म की टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button