Shooting:गौतमी और अभिनव ने दिलाया जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में दूसरा स्वर्ण, राइफल इवेंट में जीता पदक – Shooting: Gautami And Abhinav Got Second Gold In Junior Shooting World Cup, Won Medal In Rifle Event
शूटिंग (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय निशानेबाज गौतमी भनोट और अभिनव शॉ ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्वकप की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में रविवार को स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। यह दो दिन में भारत का दूसरा स्वर्ण है।
सेनयम ने शनिवार को एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया था।फाइनल में उन्होंने 17 का स्कोर किया। रजत पदक फ्रांसीसी जोड़ी ओसियाने मुलर और रोमैन आफरेरे और कांस्य पदक नार्वे के पर्नेली नोर वोल और जेंस ओलसरड की जोड़ी को मिला।
मिश्रित राइफल स्पर्धा में स्वाति चौधरी और सलीम की अन्य भारतीय जोड़ी क्वालिफिकेशन दौर में सातवें स्थान पर रही। क्वालिफिकेशन में गौतमी और अभिनव ने 628.3 का स्कोर किया। इस बीच दस मीटर एयर पिस्टल में की मिश्रित टीम स्पर्धा में व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद सेनयम ने अभिनव चौधरी के साथ रजत पदक जीता। स्वर्ण जूरी किम और केंगयन किम की कोरियाई जोड़ी को मिला। कांस्य पदक भारत के श्रुचि इंदर सिंह और शुभम बिस्ला ने हासिल किया।