Sports

Asian Under-20 Athletics Championships:उधार के बांस से सुनील कुमार ने हासिल किया डेकाथलान में स्वर्ण पदक – Asian Under-20 Athletics Championships: Sunil Kumar Won Gold Medal In Decathlon With Borrowed Bamboo

Asian Under-20 Athletics Championships: Sunil Kumar won gold medal in decathlon with borrowed bamboo

सुनील कुमार
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

आयोजकों से पोल वॉल्ट उधार लेकर खेल रहे भारतीय एथलीट सुनील कुमार ने यहां एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में डेकाथलान में स्वर्ण पदक हासिल कर लिया। 18 साल के भारतीय एथलीट का पांच मीटर लंबे पोल वॉल्ट (बांस) को तकनीकी मुद्दे के कारण एयरलाइंस ने दिल्ली से ले जाने से मना कर दिया था। इसके बावजूद सुनील ने 10 स्पर्धाओं की डेकाथलान में 7003 के अपने व्यक्तिगत श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ पीला तमगा हासिल कर लिया। 

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने आयोजकों से सुनील को पोल वाल्ट उपलब्ध कराने को कहा था। भारतीय खिलाड़ी ने 100 मीटर, चक्का फेंक और भालाफेंक में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि बाकी स्पर्धाओं में उतना बेहतर नहीं कर सके। पोल वॉल्ट (बांसकूद) में वह चौथे स्थान पर रहे थे। महिलाओं की ऊंची कूद में पूजा ने 1.82 मीटर के साथ रजत पदक हासिल किया। अन्य रजत बुशरा खान ने 3000 मीटर की रेस में 9: 41.47 के समय के साथ हासिल की। चार गुणा 100 मीटर महिला रिले टीम ने 45.36 के साथ कांस्य पदक लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button