Entertainment

Karan Deol Wedding:शुरू हो गईं सनी देओल के बेटे करण की शादी की तैयारियां, इस खास जगह पर होगा रिसेप्शन – Sunny Deol Son Karan Deol And Drisha Wedding Reception 18 June In Taj Lands End Hotel

बॉलीवुड में शादी का माहौल शुरू हो रहा है। धर्मेंद्र के पोते करण जल्द घोड़ी चढ़ने जा रहे हैं और दूल्हा बनने जा रहे हैं। ऐसे में जुहू में धर्मेंद्र का आलीशान बंगला चहल-पहल से गुलजार है। धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही बिमल रॉय की पोती दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। कहा जा रहा है कि करण देओल की शादी की फंक्शन तीन दिन तक चलेंगे। इतना ही नहीं वेडिंग रिसेप्शन वेन्यू की जानकारी भी सामने आ गई है।




करण देओल और दृशा रॉय ने इसी साल सगाई की थी। खबर थी कि दोनों ने धर्मेंद्र और पहली पत्नी प्रकाश कौर की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर सगाई की थी। लंबे समय से दोनों के डेटिंग के अटकलें थीं। होने वाले दूल्हा-दुल्हन को मुंबई में सगाई के बाद एक साथ स्पॉट किया गया था। दृशा आचार्य और करण छह साल से डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन कथित तौर पर बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं।


वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘पल पल दिल के पास’ एक्टर करण जल्द ही अपने 2 और देखो जरा में नजर आएंगे। एक्टिंग के अलावा करण ने यमला पगला दीवाना 2 से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर डेब्यू भी कर लिया है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button