Entertainment

Divya Agarwal:दिव्या ने ली वरुण सूद संग ब्रेकअप की जिम्मेदारी, बोलीं- मेरी वजह से हुआ…अचानक फैसला लिया – Divya Agarwal Admits Breakup With Varun Sood Happened Because Of Her She Also Talks About Apurva Padgaonkar

Divya Agarwal Admits Breakup With Varun Sood Happened Because of Her she also talks about Apurva Padgaonkar

दिव्या अग्रवाल-वरुण सूद
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

एक वक्त था जब दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। लेकिन, फिर अचानक दोनों की राहें जुदा हो गईं। कई बार इन दोनों से ही ब्रेकअप की वजह पूछी गई, लेकिन किसी ने भी खुलकर इस बारे में बात करना पसंद नहीं किया। हालांकि, हाल ही में दिव्या अग्रवाल ने इस बारे में चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि उनका और वरुण का ब्रेकअप क्यों हुआ?

दिव्या ने लिया था ब्रेकअप का फैसला

दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में यह स्वीकार किया कि उनका ब्रेकअप उनकी वजह से ही हुआ है। दिव्या ने कहा कि यह सबकुछ कंफ्यूजन की वजह से हुआ और उनकी वजह से अचानक ब्रेकअप हो गया। इस दौरान उन्होंने अपूर्वा पडगांवकर  का जिक्र किया। बता दें कि दिव्या इन दिनों अपूर्वा को डेट कर रही हैं। 

पॉडकास्ट में स्पष्ट की वजह

अमृता राव और आरजे अनमोल के पॉडकास्ट में हाल ही में दिव्या अग्रवाल ने कहा, ‘वरुण के साथ को मैंने महसूस किया। लेकिन, अपूर्वा के साथ मैंने खुद को ज्यादा शांत और परिपक्व महसूस किया। मैंने वरुण को अपूर्वा से मिलवाया और मैंने उसे साफ-साफ बता दिया कि मुझे कुछ दिक्कत महसूस हो रही है। मैं कंफ्यूजन में थी।’ दिव्या ने आगे कहा, ‘जो भी हुआ वह बहुत गलत हुआ है और मेरी वजह से हुआ। अपूर्वा से मुलाकात के बाद मुझे महसूस हुआ कि मुझे अब कहीं रुकने की जरूरत है। एक फैसला लेना होगा। इसलिए अचानक वरुण के साथ ब्रेकअप हुआ था।’

Kareena Kapoor: ‘द क्रू’ में तब्बू-कृति संग काम करने को लेकर उत्साहित हैं बेबो, कही यह बात

मार्च में हुआ था ब्रेकअप

दिव्या ने आगे कहा, ‘मेरे दिमाग में हमेशा यह आता था कि अगर मुझे वरुण, के साथ शादी करनी है तो क्या मैं अपूर्वा को इनवाइट करना चाहूंगी और अगर मैं उसे बुलाती हूं तो क्या मैं उसे इस तरह देख पाऊंगी? अपूर्वा मेरे जीवन के सबसे अहम शख्स रहे हैं। उन्हें लेकर मेरे दिमाग में कई तरह की भावनाएं चल रही थीं।’ बता दें कि दिव्या अग्रवाल और वरुण ने बीते वर्ष मार्च में अपने ब्रेकअप का एलान किया था। वहीं, बीते वर्ष दिसंबर में अपूर्वा ने दिव्या को प्रपोज किया था।

Fimly Wrap: शादी के सवाल पर फूटा गैब्रिएला का गुस्सा और फिर साथ दिखेंगे कंगना-माधवन? पढ़ें फिल्मी खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button