Entertainment

72 Hoorain:’द केरल स्टोरी’ के बाद विवादों में घिरी ’72 हूरें’, टीजर देखने के बाद बौखलाए लोग – 72 Hoorain Social Media Controversy Users Call Anti Muslim Anti Islamic Film Comparing From The Kerala Story

72 Hoorain social media controversy users call anti muslim anti islamic film comparing from the kerala story

72 हूरें
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

विस्तार

‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ के बाद अब फिल्म ’72 हूरें’ विवादों में घिरती नजर आ रही है। जब से इस फिल्म का टीजर सामने आया है तब से ही इसका विरोध होना शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर इसके विरोध में लोग एकजुट होना शुरू हो गए हैं। टीजर में दिखाया गया है कि कैसे मासूम युवाओं को मरने के बाद ’72 हूरों’ का सपना दिखाकर उनसे आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।

सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे इस्लाम की छवि खराब करने वाली फिल्म बताकर विरोध कर रहे हैं। कोई इसे प्रोपगैंडा फिल्म बता रहा है तो कोई इसे देश में नफरत फैलने वाली फिल्म कह रहा है। लोगों का कहना है कि इसके जरिए दो धर्मों के बीच नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है। एक यूजर ने इस फिल्म का विरोध करते हुए लिखा- 72 हूरें सिर्फ मुसलमानों को बदनाम करने के लिए बनाई गई है। अगर इन्हें सच में 72 हूरों की सच्चाई पता होती तो अल्हमदुला  अगला ये लोग अब तक इस्लाम कुबूल कर चुके होते।

ये है फिल्म की कहानी

पूरे विश्व में आतंकवाद चिंता का एक प्रमुख विषय है, लेकिन यह भी सोचने वाली बात है कि ये आतंकवादी कौन हैं? वे किसी दूसरे ग्रह के नहीं बल्कि बाकी के लोगों की तरह हैं, जिनके दिमाग में बेशुमार जहर भरकर उनका ब्रेनवॉश कर दिया जाता है और वे जिहाद के नाम पर आतंकवाद का रास्ता अपना लेते हैं। 72 हूरें एक ऐसी फिल्म है जिसमें यह दिखाने की कोशिश की जाएगी कि किस प्रकार आतंकियों को ट्रेनिंग के दौरान यह विश्वास दिलाया जाता है कि मरने के बाद जन्नत में उनकी सेवा 72 कुंवारी लड़कियां करेंगी। इस फिल्म को दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह बना रहे हैं।

निर्देशक ने कही यह बात

निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान ने इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘अपराधियों द्वारा मस्तिष्क का धीमा जहर आम लोगों को आत्मघाती हमलावरों में बदल देता है। हमें याद रखना चाहिए कि हमलावर के भी हमारे जैसे परिवारों होते हैं जो आतंकवादी नेताओं के विकृत विश्वासों और ब्रेनवाशिंग के शिकार हो जाते हैं और 72 कुंवारी हूरों के घातक भ्रम में फंस जाते हैं। वे विनाश के रास्ते पर चलते हैं, अंततः एक भीषण अंजाम तक पहुंचाते हैं।’

बता दें कि ’72 हूरें’ में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर मुख्य भूमिका में हैं और यह सात जुलाई, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म के टीजर में ओसामा बिन लादेन और अजमल कसाब की तस्वीरें दिखाकर कहा जा रहे है कि इन लोगों ने बेगुनाहों की जान ले ली। किसलिए? 72 हूरों के लिए। यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.5 की रेटिंग मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें: धांसू अंदाज में आया ‘आदिपुरुष’ का दूसरा ट्रेलर, जानकी को लाने के लिए शंखनाद करते दिखे राघव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button