Simrat Kaur:’गदर 2′ की रिलीज से पहले सिमरत के हाथ लगी साउथ फिल्म, किच्चा सुदीप के साथ साझा करेंगी स्क्रीन – Gadar 2 Actress Simrat Kaur Set To Share Screen With Kiccha Sudeep In Tamil Producer Kalaippuli Thanu Film
सिमरत-किच्चा सुदीप
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
तमिल सिनेमा के चर्चित फिल्म निर्माता कलैप्पुली थानु ने हाल ही में किच्चा सुदीप की अगली फिल्म का एलान किया। इस फिल्म का अभी नाम तय नहीं है और इसे फिलहाल ‘किच्चा 46’ कहा जा रहा है। फिल्म का निर्देशन विजय कार्तिकेयन करेंगे। फिल्म तमिल और कन्नड़ में रिलीज होगी। इस फिल्म से जुड़ी अब एक और दिलचस्प जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि इसमें सिमरत कौर भी नजर आएंगी।
गदर 2 से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि सिमरत कौर फिल्म ‘गदर 2’ के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। अब ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले उनके हाथ एक साउथ फिल्म भी लग गई है। सिमरत कौर ने प्रेमथो मी कार्तिक के साथ तेलुगु सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की और भी कई फिल्मों में काम किया है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह ‘किच्चा 46’ में भी नजर आने वाली हैं।
कॉप बने नजर आएंगे किच्चा
कहा जा रहा है कि ‘किच्चा 46’ में कन्नड़ स्टार सुदीप कॉप का रोल अदा करेंगे और यह एक इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, किच्चा ने फिल्म के लिए सिर्फ दो महीने का समय दिया है। इसके बाद वह अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारियों में जुटेंगे। किच्चा सुदीप के पास इस वक्त तीन फिल्में हैं, इन्हीं में से एक ‘किच्चा 46’ भी है।
किरदार को लेकर डिटेल्स आना बाकी
किच्चा सुदीप की फिल्म में सिमरत कौर का क्या रोल होगा, इसे लेकर अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस बारे में आधिकारिक रूप से भी एलान नहीं किया गया है। वहीं किच्चा सुदीप की बात करें तो वह न सिर्फ फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं, बल्कि वह राजनीति में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हैं। कन्नड़ स्टार ने बीते दिनों कर्नाटक चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के लिए भी प्रचार किया था।