Entertainment

Aaliyah Kashyap:शादी के फैसले पर ट्रोल करने वालों को आलिया ने दिया करारा जवाब, बोलीं- फर्क नहीं पड़ता – Aaliyah Kashyap Reaction Receiving Hate Post Her Engagement To Shane Gregoire Couple Reveal Marriage Plans

Aaliyah Kashyap Reaction receiving hate post her engagement to Shane Gregoire couple reveal marriage plans

आलिया कश्यप ,शेन ग्रेगोइरे
– फोटो : Instagram

विस्तार

अनुराग कश्यप की बेटी और कंटेंट क्रिएटर आलिया कश्यप इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। आलिया ने बीते महीने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर से सगाई की है। अब दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। आलिया ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की थी। एक तरफ उन्हें लोगों ने बधाई दी, तो दूसरी तरफ कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आए। इस पर अब आलिया कश्यप ने प्रतिक्रिया दी है। 

उम्र को लेकर किया गया ट्रोल

आलिया कश्यप की उम्र अभी 22 वर्ष है। जैसे ही उन्होंने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। ट्रोल्स का कहना था कि सगाई और शादी जैसे फैसलों के लिए 22 वर्ष बहुत कम उम्र है। अब आलिया ने अपने नए व्लॉग में इस बारे में बात की है। आलिया का कहना है कि एक वक्त था जब मैं भी 22 वर्ष को शादी के लिए बहुत कम उम्र मानती थी। यह कम उम्र हो भी सकती है, लेकिन अगर आपको सही शख्स मिल जाता है तो सबकुछ सही होता है।

Divya Agarwal: दिव्या ने ली वरुण सूद संग ब्रेकअप की जिम्मेदारी, बोलीं- मेरी वजह से हुआ…अचानक फैसला लिया

बोलीं- ‘रिश्ते से खुश हूं’

मशहूर यूट्यूबर आलिया ने आगे कहा कि वह और शेन दोनों ही शादी के लिए तैयार हैं, ऐसे में उन्हें ट्रोल्स की बातों से या किसी की भी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि वे काफी वक्त से इस बारे में बात कर रहे हैं। वे और शेन पिछले तीन वर्षों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और पिछले करीब छह महीने से साथ रह रहे हैं। इस रिश्ते से वह बेहद खुश हैं। वह शेन को अपना सोलमेट कहती हैं।

Adipurush: धांसू अंदाज में आया ‘आदिपुरुष’ का दूसरा ट्रेलर, जानकी को लाने के लिए शंखनाद करते दिखे राघव

इस वर्ष करेंगे शादी

आलिया ने आगे कहा कि वह इस बात को लेकर सुनिश्चित थीं। जब वह शेन से पहली बार मिली तब ही समझ गईं कि शेन ही वह शख्स हैं। इसके बाद उनके मन में कोई संशय बाकी नहीं रहा। यही वजह है कि वह शादी के फैसले तक पहुंची हैं। कम उम्र में शादी करने की बात को लेकर जो लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, उनका आलिया पर रत्ती भर फर्क नहीं है। वहीं शेन का भी यही मानना है। आलिया और शेन का कहना है कि वे दोनों 2025 में शादी करेंगे।

Banned Movies: इन फिल्मों ने झेली सेंसर बोर्ड की मार, अश्लील सीन के कारण रिलीज से पहले हुईं बैन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button