Zlatan Ibrahimovic:62 गोल करने वाले 41 साल के इब्राहिमोविच का फुटबॉल को बाय-बाय, साथियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर – 41 Year Old Zlatan Ibrahimovic, Who Scored 62 Goals, Retires From Football, Recieves Guard Of Honor
इब्राहिमोविच को गार्ड ऑफ ऑनर देते साथी खिलाड़ी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एसी मिलान के अनुभवी फारवर्ड ज्लाटन इब्राहिमोविच ने तुरंत प्रभाव से फुटबॉल को अलविदा कहने का फैसला किया है। इब्राहिमोविच का मौजूदा सत्र के बाद सिरी ए क्लब एसी मिलान के साथ अनुबंध समाप्त हो रहा था। मिलान की टीम पहले ही कह चुकी थी कि हेलास वेरोना के खिलाफ मैच के बाद स्वीडन के 41 साल के इब्राहमोविच को विदाई देने के लिए विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा। स्वीडन के लिए उन्होंने 122 मैचों में 62 गोल किए।
इब्राहिमोविच ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि उनके संन्यास लेने की खबर की किसी को जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा- यहां तक कि मेरे परिवार को भी नहीं पता था क्योंकि मैं चाहता था कि जब मैं घोषणा करूं तो सभी इसे एक साथ सुनें। सेन सिरो में मैच के बाद जब वह मैदान से बाहर निकल रहे थे तो टीम के उनके साथियों ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया।
घुटने की चोट से रहे परेशान
इब्राहिमोविच अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे और उन्होंने अपने साथियों से कहा, फुटबॉल को अलविदा कहने का समय आ गया है लेकिन आपको नहीं। इब्राहिमोविच ने मिलान की ओर से 163 मैच में 93 गोल दागे। वह जनवरी 2020 में दूसरी बार टीम के साथ जुड़े और पिछले साल टीम के साथ अपना दूसरा सिरी ए खिताब जीता। पिछले साल घुटने के ऑपरेशन के बाद वह चोटों से जूझते रहे और मौजूदा सत्र में टीम की ओर से सिर्फ चार मैच खेल पाए।
जब इब्राहिमोविच ने मैदान से विदाई ली तो स्टेडियम में साथियों के ही नहीं दर्शकों की आंखों में भी आंसू थे। साथियों ने उनके नाम की जर्सी पहन रखी थी। उन्होंने कहा, मेरे साथ बहुत सारी यादें और जज्बात हैं, सब भावुक हो रहे हो। फिर मजाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा, सुबह जब उठा तो बारिश हो रही है लगता है ईश्वर भी भावुक हो रहे हैं। मैच शुरू होने से पहले ही दर्शक बड़ा सा बैनर लहरा रहे थे, जिस पर लिखा था गुडबाय इब्राहिमोविच। इब्राहिमोविच ने कहा- मैं अपने परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। साथ ही टीम के रूप में अपने दूसरे परिवार का भी। कोच और स्टाफ का भी शुक्रिया। समर्थकों का दिल से आभारी हूं।