West Bengal:व्यक्ति ने फैलाई विमान में बम होने की अफवाह, उड़ान भरने से पहले उतारे गए यात्री – West Bengal: Person Spreads Rumor Of Bomb In Plane, Passengers Disembarked Before Take Off
Qatar Airways
– फोटो : Social Media
विस्तार
नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट में मंगलवार को विमान के उड़ान भरने से पहले ही सभी यात्रियों को उतार दिया गया। एयरपोर्ट के सूत्रों ने जानकारी दी है कि उड़ान भरने से पहले ही एक व्यक्ति ने विमान में बम होने की आशंका जताते हुए चिल्लाना शुरू किया, जिसके बाद सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया।
दोहा से होते हुए लंदन जाने वाली कतार एयरवेज विमान 541 यात्रियों के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट से मंगलवार की सुबह 3 बजकर 29 मिनट में उड़ान भरने वाली थी। तभी एक व्यक्ति ने विमान में बम होने की आशंका जताई।
एयरलाइन क्रू ने इसकी सूचना सीआईएसएफ (CISF) को दी, जिसके बाद सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। पुलिस ने स्निफर डॉग के जरिए पूरे विमान की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ बरामद नहीं हुआ।