Sports
Singapore Open:सिंगापुर ओपन के जरिए लय में वापसी की कोशिश में पीवी सिंधू, प्रणय का मनोबल भी ऊंचा – Pv Sindhu Trying To Return To Rhythm Through Singapore Open, Hs Prannoy Morale Also High
पीवी सिंधू और एचएस प्रणय
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गत चैंपियन पीवी सिंधू थाईलैंड में खराब प्रदर्शन के बाद मंगलवार से शुरू हो रहे सिंगापुर ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के जरिए वापसी की कोशिश करेंगी जबकि फॉर्म में चल रहे एच एस प्रणय जीत की लय कायम रखना चाहेंगे। पिछले साल अगस्त में टखने की चोट से फिट होने के बाद सिंधू के लिए हालात समान नहीं रहे हैं। वह धीरे-धीरे लय में लौट रही हैं और मैड्रिड में स्पेन मास्टर्स में फाइनल तथा मलयेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल तक पहुंचीं।