Sports

Hockey:भारत ने महिला जूनियर एशिया कप में मलयेशिया को 2-1 से हराया, मुमताज और दीपिका ने किए गोल – Hockey: India Beat Malaysia 2-1 In Women’s Junior Asia Cup, Mumtaz And Deepika Scored Goals

Hockey: India beat Malaysia 2-1 in Women's Junior Asia Cup, Mumtaz and Deepika scored goals

महिला जूनियर एशिया कप
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय महिला हॉकी टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए महिला जूनियर एशिया कप में मलयेशिया को 2-1 से हरा दिया। भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत है, इससे पहले उज्बेकिस्तान के खिलाफ 22-0 से जीत हासिल की थी।

मलयेशिया के खिलाफ कड़े संघर्ष वाले मुकाबले में मलयेशिया ने छठे मिनट में डियान नाजरी की मदद से छठे मिनट में बढ़त बना ली थी, लेकिन चार मिनट बाद मुमताज खान ने स्कोर बराबर कर दिया और उसके बाद 26वें मिनट में दीपिका के गोल की मदद से भारतीय टीम जीतने में सफल रही। भारत दो जीत के साथ पूल ए में शीर्ष पर आ गया है।

भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और कई पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित किए, हालांकि उन्हें भुना नहीं सकी। वहीं, मलयेशिया की खिलाड़ियों ने गेंद पर अपना अच्छा नियंत्रण दिखाया। इस बीच नाजरी ने मौका भुनाते हुए अपनी टीम का खाता खोल दिया।

मलयेशिया की यह खुशी थोड़ी देर ही कायम रही और मुमताज ने पेनाल्टी कॉर्नर पर स्कोर 1-1 कर दिया। दूसरे क्वार्टर में भारत ने बढ़त के लिए आक्रामक तेवर जारी रखे। मध्यांतर से चार मिनट पहले पेनाल्टी स्ट्रोक मिला और जिस पर दीपिका ने कोई गलती नहीं की।

तीसरे क्वार्टर में भारत ने अपना दबदबा जारी रखा और मलयेशियाई रक्षकों को दबाव में रखा। चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारत ने रक्षण पर जोर दिया और गेंद को ज्यादा से ज्यादा अपने कब्जे में रखने की कोशिश की। अब भारतीय टीम मंगलवार को कोरिया के साथ खेलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button