Salman Khan:फैंस की डिमांड पर इवेंट के दौरान शर्टलेस हुए सलमान खान, यूजर्स बोले- सिक्स पैक किधर हैं? – Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Actor Salman Khan Took Off His Shirt At Special Event Only For Fans Demand
सलमान खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में है, जो इसी महीने ईद के मौके पर रिलीज होगी। आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है। ट्रेलर को फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच सलमान खान का एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इसमें वह शर्टलेस होते नजर आ रहे हैं।
वायरल हुआ वीडियो
सलमान खान की यह वीडियो विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है। यह दरअसल, ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट की है। इसमें सलमान खान अपनी शर्ट उतारते नजर आ रहे हैं। यह सलमान खान का चिर-परिचित अंदाज है। अपनी अधिकांश फिल्मों में वह शर्टलेस होकर दर्शकों से ताली बजवाते नजर आए हैं। अब एक इवेंट में फैंस की डिमांड पर भी वह ऐसा करने से पीछे नहीं हटे।
Archana Gautam: एमसी स्टैन को अर्चना गौतम ने बताया डबल स्टैंडर्ड, बोलीं- उसने अब्दू का इस्तेमाल किया
यूजर्स ने किया ट्रोल
सलमान खान का यह अंदाज जहां उनके फैंस को पसंद आया, वहीं कुछ यूजर्स सलमान को ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘लेकिन, सिक्स पैक किधर हैं?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अरे, सिक्स पैक वाली टीशर्ट ही नहीं पहनी!’ एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है सिक्स पैक घूमने निकल गए हैं।’ वहीं सलमान के फैन उनकी दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘फिटनेस आइकन ऑफ इंडिया।’
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू जैसे सितारे नजर आएंगे। इनके अलावा शहनाज गिल, भूमिका चावला और पलक तिवारी जैसे स्टार्स भी फिल्म का हिस्सा हैं।