National Coop Policy:नई सहकारिता नीति जुलाई तक, अमित शाह के मार्गदर्शन में संशोधित मसौदा तैयार करेगी समिति – New National Cooperation Policy Expected To Be Unveiled In July Committee To Prepare Revised Draft Amit Shah
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
नई सहकारिता नीति जुलाई तक आ सकती है। सहकारिता नीति बनाने के लिए गठित कमेटी ने सोमवार को केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह को नई नीति का मसौदा सौंपा। शाह के मार्गदर्शन के बाद समिति एक संशोधित मसौदा तैयार करेगी। इसमें राज्य सरकार, केंद्रीय मंत्रालय, विभिन्न विभाग, राष्ट्रीय सहकारी समिति और सभी हितधारकों से विचार-विमर्श किया जाएगा।
नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति का मसौदा तैयार करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु के नेतृत्व में 49 सदस्यीय राष्ट्रीय समिति का गठन दो सितंबर, 2022 को किया गया था। सदस्यों में राज्य सहकारिता विभाग, केंद्रीय मंत्रालयों के विभाग, राष्ट्रीय सहकारिता महासंघ और विभिन्न सहकारी समितियों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद और विशेषज्ञ शामिल हैं।
नीति की रूपरेखा को लेकर पिछले साल 12 और 13 अप्रैल को एक सम्मेलन भी आयोजित किया गया था, जिसमें समिति की अवधारणा और नीति बनाने की प्रक्रिया पर व्यापक विचार विमर्श हुआ था। समिति को नीति बनाने को लेकर हितधारकों और आम जनता से 500 से अधिक सुझाव प्राप्त हुए थे। राष्ट्रीय स्तर की समिति की अब तक 8 बैठकें हुई हैं, और इसमें मसौदा तैयार करने के लिए विभिन्न हितधारकों से विचार-विमर्श भी किया है।