Odisha Train Accident:cbi ने शुरू की ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच, अफसरों की टीम ने घटनास्थल का किया दौरा – Cbi Begins Odisha Train Accident Probe 10-member Team Visits Triple Train Crash Site In Balasore
Odisha Train Accident
– फोटो : Social Media
विस्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच शुरू कर दी है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ने सोमवार को बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किया और दुर्घटना की जांच शुरू की। पूर्व तट रेलवे के अंतर्गत खुर्दा रोड डिवीजन के डीआरएम रिंकेश रे Rinkesh Ray) ने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच शुरू हो गई है। लेकिन अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
रेलवे बोर्ड ने रविवार को हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इससे पहले रेल सुरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान वह बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम, सिग्नल रूम और सिग्नल प्वाइंट पर भी गए। बता दें, तीन जून को बालासोर में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ट्रेन दुर्घटना को लेकर भारतीय दंड संहिता और रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
तीन घायलों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 278 हुई
वहीं, रेलवे ने बताया कि सोमवार को तीन घायलों की मौत के बाद ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की आधिकारिक संख्या बढ़कर 278 हो गई। हालांकि, ओडिशा सरकार के आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या अब भी 275 है। खुर्दा रोड मंडल के डीआरएम रिंकेश रे ने बताया कि दो जून को तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर के कारण हुई दुर्घटना में 278 लोगों की मौत हुई है और 1100 लोग घायल हुए हैं।