Top News

Maharashtra:महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा मिलकर लड़ेंगी चुनाव, सीएम एकनाथ शिंदे ने अमित शाह से की मुलाकात – Maharashtra Cm Eknath Shinde Said Bjp Shiv Sena Will Jointly Contest Upcoming Elections Meet With Amit Shah

maharashtra cm eknath shinde said bjp shiv sena will jointly contest upcoming elections meet with amit shah

एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह से की मुलाकात
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा आगामी चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह जानकारी दी है। बता दें कि रविवार को सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सीएम शिंदे ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा भी की है। 

आगामी चुनाव मिलकर लड़ेंगी शिवसेना-भाजपा

शिंदे ने ट्वीट में लिखा कि ‘हमने फैसला किया है शिवसेना और भाजपा आगामी चुनाव जिनमें लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ेंगे।’  शिंदे ने कहा कि शिवसेना-भाजपा गठबंधन महाराष्ट्र के विकास के लिए बना है और यह मजबूत है। भविष्य में भी हम साथ चुनाव लड़ेंगे और बहुमत से जीतकर महाराष्ट्र के हर क्षेत्र में देश का नंबर एक राज्य बनाना है। साथ ही विकास की दौड़ को भी बरकरार रखना है। 

अमित शाह से इन मुद्दों पर हुई चर्चा

अमित शाह से मुलाकात पर शिंदे पर बताया कि कई मुद्दों जैसे कृषि और सहकारिता आदि पर बात हुई। शिंदे ने कहा कि राज्य में अधूरे पड़े कामों में तेजी लाई जाएगी और जल्द ही उन्हें पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हमेशा प्रधानमंत्री मोदी से विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर सलाह लेते हैं। सहकारिता के मुद्दे पर भी अमित शाह से बातचीत हुई। बता दें कि अमित शाह और एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस के बीच हुई ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब महाराष्ट्र में शिंदे सरकार को सत्ता में आए करीब एक साल होने वाला है। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button