Top News

हादसे के दो दिन बाद भी ओडिशा में ही रेल मंत्री:51 घंटे में ट्रैक फिर चालू, वैष्णव ने हाथ जोड़ रवाना की ट्रेन – Odisha Train Accident Railway Minister Ashwini Vaishnaw Says Responsibility Not Over As Tracks Repaired News A

Odisha Train Accident Railway Minister Ashwini Vaishnaw says responsibility not over as Tracks repaired news a

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना के बाद से ही ओडिशा में मौजूद हैं।
– फोटो : PTI/ANI

विस्तार

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार देर शाम हुए हादसे के बाद से ही केंद्र सरकार लगातार इस घटना पर नजर बनाए हुए है। केंद्रीय मंत्रियों से लेकर अफसर भी लगातार मृतकों-घायलों की संख्या से लेकर घटनास्थल पर भी चौकसी बढ़ाए हुए हैं। इसी का नतीजा रहा कि बालासोर में जिस जगह हादसा हुआ, वहां रविवार देर रात ट्रैक की मरम्मत कर लाइन को फिर चालू करा दिया गया। जबकि पहले इस मेन लाइन के शुरू होने में बुधवार तक का समय लगने की बात कही गई थी। इस मौके पर खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर मौजूद रहे। जिस वक्त पहली ट्रेन ट्रैक से गुजरी, उस वक्त वैष्णव ने उसके सामने हाथ जोड़ लिए। 

गौरतलब है कि रेल मंत्री वैष्णव ट्रेन हादसे के 12 घंटे बाद ही बालासोर में घटना वाली जगह पर पहुंच गए थे। इसके बाद से ही वैष्णव ओडिशा में जुटे हैं। यहां उन्होंने रेलवे ट्रैक की मरम्मत से लेकर अस्पताल में घायलों तक से मुलाकात की है और घटना की जांच संबंधी आदेश भी दिए हैं। रविवार देर रात ट्रैक के चालू हो जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में वैष्णव ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई है। हमारा लक्ष्य है कि हम गुमशुदा लोगों को उनके परिवार वाले जल्द से जल्द ढूंढ सकें। 

रेल मंत्री ने ट्रैक चालू होने के बाद यहां से गुजरने वाली मालगाड़ी को हरी झंडी भी दिखाई और इसकी सुरक्षित यात्रा के लिए प्रार्थना भी की। उन्होंने बताया कि ट्रैक की मरम्मत का कार्य प्रधानमंत्री मोदी के आदेश के बाद ही शुरू हो गया था। पीएम ने इसे जल्द से जल्द पूरा करने की सलाह दी थी। इसकी मरम्मत के लिए लगी टीम ने मेहनत और समझदारी से काम किया और घटना के 51 घंटे बाद ही अप और डाउन दोनों लाइनों को चालू कर लिया। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button