Top News

Manipur Violence:जांच टीम के गठन के बाद फिर भड़की हिंसा, कांग्रेस विधायक का घर भी फूंका – Ministry Of Home Affairs Constituted A Three Member Investigation Team Of Manipur Violence 100 People Died

Ministry of Home Affairs constituted a three member investigation team of Manipur Violence 100 people died

Amit Shah
– फोटो : ANI

विस्तार

मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र ने एक जांच टीम का गठन किया है। इसके बाद दोबारा रविवार को मणिपुर में हिंसा भड़क गई। रविवार को काकचिंग जिले के सुगनू इलाके में गोलीबारी शुरू हो गई। इलाके में आगजनी भी हुई। बता दें, गुवाहाटी हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस जांच टीम का नेतृत्व करेंगे।

एक महीने से राज्य में जारी है हिंसा

सुगनू इलाके के रहने वाले नानाओ ने बताया कि रविवार को हुई गोलीबारी 28 मई के मुकाबले काफी ज्यादा संगीन थी। नानाओ का कहना है कि सैरू में एक कांग्रेस विधायक के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया था। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। सुगनू की एक महिला चेंथोई का कहना है कि जब बाकी राज्य जल रहा था, तब सुगनू एक ऐसा इलाका था, जहां मैतई और कुकी दोनों शांति से रह रहे थे। लेकिन 28 मई को कुकी उग्रवादियों ने गांव पर हमला कर दिया था। पुलिस के अनुसार, हिंसा शुरू होने से अब तक कुल सात लाशों को बरामद किया गया है। जबकि, रहवासियों का कहना है कि आठ लोगों की मौत हुई है, दोनों पक्षों के चार-चार लोगों ने हिंसा में जान गंवाई है। महीने भर से अधिक जारी हिंसा में कुल 98 लोगों की मौतों हो चुकी है। वहीं, दो जून को इंफाल पश्चिम जिले के फायेंग गांव में एक व्यक्ति की मौत और एक घायल हो गया था। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि इंफाल के फाएंग और सेंजाम-चिरांग इलाके में भी रविवार को गोलीबारी हुई थी।

छह महीने में सौंपनी होगी रिपोर्ट

हिंसा की जांच के लिए केंद्र सरकार ने एक तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। दल में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हिमांशु शेखर दास और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी प्रभाकर अलोका शामिल है। गुवाहाटी हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अजय लांबा जांच दल का नेतृत्व करेंगे। केंद्र ने दल की पहली बैठक के बाद अधिकतम छह माह में जांच रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, हिंसा के कारण और कैसे हिंसा पूरे राज्य में फैली इसकी जानकारी जांच रिपोर्ट में शामिल करने के लिए कहा है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button